30 सितंबर को होनेवाली BPSC-PT कप लेकर खास टिप्स.
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं पीटी में शामिल होगें ,छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होगें शामिल.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं पीटी 30 सितंबर को होने वाली है. इस बार छह लाख से ज्यादा अभ्यर्थी हैं.इसलिए पहले तो आयोग ने तय किया था कि परीक्षा दो दिनों में दो पालियां में ली जाए और परसेंटाइल सिस्टम से रिजल्ट दिया जाए. लेकिन इसका काफी विरोध सड़क पर उतर कर अभ्यर्थियों ने किया. सभी को आशंका थी कि इससे धांधली और ज्यादा बढ़ जाएगी. आखिरकार तय हुआ कि एक पाली में एक ही दिन पीटी ली जाएगी. परसेंटाइल सिस्टम भी लागू नहीं होगा.यह परीक्षा 8 मई को ली गई थी, लेकिन प्रश्नपत्र लीक हो जाने की वजह से पुनर्परीक्षा ली जा रही है.
30 सितंबर को होने वाली पीटी में समय कम है. इसलिए अब नया पढ़ने से बचना चाहिए.करेंट अफेयर्स को देखते रहना चाहिए. केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं पर ध्यान रखें. बिहार से जुड़े फ्रीडम मूवमेंट की जानकारी दुरुस्त रखें . दो दिन दो-दो सेट बनाएं.प्रतियोगिता दर्पण का जो करेंट इश्यू आया है, उसे जरूर देख लें. अर्थव्यवस्था से जुडी जानकारी जरुर पढ़ लें. राजनीतिक शास्त्र, अर्थव्यवस्था, इतिहास, साइंस एंड टेक्नोलॉजी आदि को करेंट अफेयर्स से जोड़ कर पढ़ें.
बीपीएससी पीटी की परीक्षा में 150 प्रश्न आते हैं. इसमें 10 सवाल गणित से आते हैं. इसकी प्रैक्टिस कर लें तो फायदा होगा. मॉक टेस्ट करें. जो अब तक पढ़ चुके हैं उसे रिवाइज कर लें. कुछ सेट भी बना लें.परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पहले जाएं. प्रश्न पत्र का हर पेज पलटने से पहले ओएमआर रंगते जाएं. एक बार में ओेएमआर रंगने से ऊपर-नीचे हो सकता है और गलतियां काफी हो सकती हैं. कई अभ्यर्थियों के साथ यह होता है
Comments are closed.