बिहार के 27 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट.
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, तापमान में आई गिरावट, वज्रपात को लेकर भी जारी है अलर्ट.
सिटी पोस्ट लाइव : आज भी बिहार में मौसम सुहाना बना हुआ है.आसमान में बदल छाये हुये हैं.प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश भी हुई है.दोपहर के बाद पटना में भी आसमान में बदल मडराने लगे हैं.बदल गरज रहे हैं.मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अभी मानसून की बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के द्वारा बिहार के 27 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.गौरतलब है कि कुछ जिलों में बारिश लोगों के लिए आफत भी बनी हुई है.
मौसम विभाग ने बिहार के 27 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. पटना, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर में बारिश हो सकती है. मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका वाले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.
बिहार में लगातार सितंबर के महीने में बारिश होने के कारण शहरों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को राजधानी पटना में 32.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. गया में 32 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 30.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 34.3 और पूर्णिंया में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा. मौसम में 84 फीसदी ह्यूमिडिटी बनी रहेगी.
Comments are closed.