City Post Live
NEWS 24x7

कल से शुरू हूँ रहा है शारदीय नवरात्र, महालया आज.

महालया आज, इसबार हाथी पर ही आगमन और विदाई देश में सुख-समृद्धि का प्रतीक है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :आज अमावस्या है.आज रविवार को अमृत योग में महालया मनेगा. महालया पर रविवार को पितृपक्ष तर्पण का भी समापन होगा. मान्यता है कि महालया की रात माता हरेक पूजन स्थान पर विचरण करती हैं.सोमवार से नवरात्र की शुरुवात होगी. सोमवार को उत्तरा फाल्गुनी और हस्त नक्षत्र के साथ शुक्ल और ब्रह्म योग के युग्म संयोग में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र की शुरुआत होगी,

जहां-जहां दुर्गापूजा मनाई जाती है, वहां महालया की रात्रि में एक दीपक और धूप जलाकर माता को नैवेद्य अर्पित किया जाता है. इसे अधिवास कहते हैं.सनातन धर्मावलंबी घर, मंदिर और पूजा पंडालों में सोमवार को कलश स्थापना कर मां की आराधना करेंगे. इसबार माता का आगमन और विदाई हाथी पर हो रहा है. यह सुख-समृद्धि, कामना पूर्ति के साथ देश में खुशहाली के वातावरण और पर्याप्त वर्षा का प्रतीक है.

26 सितंबर को : कलश स्थापना होगी और 2 अक्टूबर यानी सप्तमी को दुर्गा पंडालों का पट खुलेगा. महानिशा पूजा और महाअष्टमी व्रत 3 अक्टूबर को होगी 5 अक्टूबर को विजयादशमी मनाया जाएगा.कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त है-उदयकालिक योग सुबह 6.02 से शाम 5.58 बजे तक.शुभ योग मुहूर्त सुबह 8.41 से 10.11 बजे तक,अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11.17 से 12.05 बजे तक,गुली काल मुहूर्त दोपहर 1.11 से 2.41 बजे तक,लाभ योग मुहूर्त मध्याह्न 2.41 से 4.11 बजे तक और अमृत मुहूर्त शाम 4.11 से 5.41 बजे तक है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.