बिना अनुमति एयरपोर्ट के आसपास बनी टूटेंगी ऊंची इमारतें, जल्द जारी होगी नोटिस
पटना अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पटना के आसपास बिना अनुमति बनी ऊंची इमारतों को ध्वस्त
सिटी पोस्ट लाईव : जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, पटना के आसपास बिना अनुमति बनी ऊंची ईमारतें खादी करनेवाले लोग सावधान हो जाएँ .अब आपकी मकानों को कभी भी ध्वस्त करने का नोटिस आपको आ सकता है.अगर आपने खुद ध्वस्त नहीं किया तो सरकार ध्वस्त कर देगी .ध्वस्त करने का खर्च भी आपसे वसूला जाएगा . फुलवारीशरीफ नगर परिषद को ऐसी इमारतें चिह्नित करने और कार्रवाई के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने का निर्देश दे दिया दिया गया है. शुक्रवार को पर्यावरण समिति की बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने ये निर्देश दिए हैं.
बैठक में एयरपोर्ट के आसपास एयरपोर्ट अथॉरिटी की अनुमति लिए बिना बनी और बन रही ऊंची इमारतों से अनहोनी की आशंका जताई गई थी. अधिकारियों ने ऊंची इमारतों के कारण फ्लाइट उतारने व उड़ाने में परेशानी की भी जानकारी दी. इस पर आयुक्त ने सभी ऊंची इमारतों को चिह्नित करने का आदेश फुलवारीशरीफ नगर परिषद पंचायत को दिया. उन्होंने अथॉरिटी को भी ऑनलाइन दी जाने वाली अनुमति की जानकारी नियमित रूप से फुलवारी नगर परिषद को देने को कहा है. फुलवारीशरीफ नगर परिषद जल्द ही इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाएगा.
गौरतलब है कि रनवे के दोनों तरफ 25 किलोमीटर तक 45 डिग्री के कोण को आधार बनाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऊंचे भवन बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र देता है.एयरपोर्ट टर्मिनल भवन में प्रवेश के लिए अब कतार नहीं लगानी होगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी इसके लिए एंट्रेंस और एग्जिट द्वार की संख्या दोगुनी करने जा रहा है. फिलहाल एक-एक एंट्रेंस-एग्जिट गेट हैं, जहां पर दो-दो कतारों में यात्री प्रवेश करते हैं या बाहर निकलते हैं. अब चार कतारों में यात्री टर्मिनल भवन में प्रवेश करेंगे या बाहर निकलेंगे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि पांच वर्षो में फ्लाइट की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. यात्रियों की संख्या तीन गुनी से अधिक बढ़ी है. गत एक वर्ष में 31 लाख लोगों ने यात्रा की और 45 फ्लाइट को जोड़ा गया. एयरक्राफ्ट का मूवमेंट भी गत पांच वर्षो में 2.5 गुना बढ़कर 24,479 हो गया है. ऐसे में प्रवेश गेट की संख्या बढ़ाना जरूरी हो गया था.
एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के लिए स्क्रीनिंग की संख्या नवंबर माह तक बढाकर 5 कर दिया जायेगा. अक्टूबर 2021 तक नया एयरपोर्ट तैयार होगा. दो माह में इसका टेंडर अवार्ड कर दिया जाएगा . पटना एयरपोर्ट पर विमान तक पहुंचने के लिए एयरो ब्रिज बनाया जाएगा. अभी विमान तक आने और जाने का रास्ता एक ही है. आगमन एवं प्रस्थान के लिए अलग-अलग एयरो ब्रिज होंगे. अगले दो माह में कार्यादेश निर्गत कर दिया जाएगा.
Comments are closed.