नगर निकाय चुनाव में नहीं होगा नोटा का विकल्प.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव दो चरणों में होगा.पहले चरण का मतदान 10 अक्टूबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 अक्तूबर को होना तय है. पहली बार नगर निकाय के चुनाव में ईवीएम मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. इससे पहले नगर निकाय के चुनाव में ईवीएम मशीन का प्रयोग नहीं किया गया. इस बार के होने वाले नगर निकाय के चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि मतदान के लिए मतदाताओं को नोटा का कोई विकल्प नहीं मिलेगा.

निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान केंद्र अगर वोट डालने जाते हैं तो आपको किसी न किसी को अपना मतदान करना ही होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार नगर निकाय चुनाव में ईवीएम मशीन M2 का प्रयोग किया जा रहा है.नगर निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार नगर निकाय चुनाव में M2 मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. इसी मशीन से लोकसभा और विधानसभा का चुनाव करवाए गए थे. ईवीएम मशीन की फर्स्ट लेबल की जांच भी पूरी कर ली गई है.

पहले और दूसरे दोनो चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही नामांकन की जांच कर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी. मतदान में बोगस वोटिंग को रोकने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कई बड़े फैसले लिए हैं. मतदाताओं को चेहरे की तस्वीर ली जायेगी जिससे दूसरी बार वोट नहीं दे पाएंगे.

Share This Article