City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में 8000 नई नौकरी, 12 जिलों में OBC+2 गर्ल्स हाई स्कूल.

स्वास्थ्य विभाग में 7951 पदों पर बहाली होगी. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में कुल 16 अजेंडे पर मुहर लगी है. सभी विभागों में लगभग 8 हजार पदों का सृजन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है. स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर पदों का सृजन किया गया है. स्वास्थ्य विभाग में 7951 पदों पर बहाली होगी.मुख्य सचिवालय भवन में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगी. गया हवाई अड्डा पर फ्यूल की वैट दर को 29% से घटाकर 4% किया गया है.

कैबिनेट की बैठक में करीब 8000 नए पदों के सृजन प्रस्ताव को हरी झंडी दी गई.इसके साथ ही 12 जिलों में OBC+2 कन्या उच्च विद्यालय खोले जाने को मंजूरी दी गई है. ये सभी आवासीय होंगे. पिछड़ा- अतिपिछडा कल्याण के लिए कन्या आवासीय भवन निर्माण मद में 556 करोड़ करोड़ 23 लाख 36 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे.गया हवाई अड्डा पर फ्यूल की वैट दर को 29% से घटाकर 4% किया गया है. बताया जा रहा है कि इससे फ्लाइट्स की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वित्तीय वर्ष 2022 23 में बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान बिपार्ड को गया में नवनिर्मित प्रशिक्षण संस्थान के लिए 15 करोड़रुपये की स्वीकृति दी गई है.नगर पालिका और नगर निगम चुनाव में कुल 62 करोड़ 18 लाख खर्च किए जाएंगे. इसके लिए राशि की मंजूरी दी गई है जबकि आपदा प्रबंधन विभाग का अपना कैडर होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.