बिहार के 20 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट.
आकाशीय बिजली गिरने से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कुल लगभग दो दर्जन लोगों की मौत.
सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में पिछले 10 दिनों से मानसून सक्रीय है.लगातार बारिश हो रही है.आकाशीय विजली गिराने से लोग मारे जा रहे हैं.राजधानी पटना समेत पूरे राज्य भर में जोरदार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है.बीते 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कुल लगभग दो दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों के लिए सरकार की तरफ से मुआवजे का ऐलान भी किया गया है.
मौसम विभाग ने पटना, जहानाबाद, गया, अरवल, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर,नवादा, नालंदा,औरंगाबाद, गया, जमुई, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका जिले को लेकर अलर्ट जारी किया है.इन जिलों में मौसम विभाग ने बादल गरजने और बिजली गिरने की आशंका वाले इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.गौरतलब है कि बिहार में आकाशीय बिजली से होने वाली मौत रुकने का नाम नहीं ले रही. पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से बिहार में 19 लोगों की मौत हो गई है.
जिले के अधिकांश हिस्सों में सोमवार शाम बारिश हुई और इस दौरान लगातार आकाशीय बिजली भी चमकती रही. इसी क्रम में अकोढ़ीगोला के धराहरा गांव में पुराने शिव मंदिर पर आकशीय बिजली गिरी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों को 4 लाख रुपए के मुआवजा की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया है, राज्य के 3 जिलों में वज्रपात से 11 लोगों की मृत्यु दुखद. मृतकों के आश्रितों को तत्काल 4-4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. वज्रपात से बचाव हेतु आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें, सुरक्षित रहें.
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 20 जिलों में बारिश और बिजली का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही। बाकी अन्य जिलों में भी मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 से 37.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. बिहार में लगातार सितंबर के महीने में बारिश होने के कारण शहरों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को राजधानी पटना में 33.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. गया में 34 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर में 32.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 35.7 और पूर्णिंया में 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा.
Comments are closed.