सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है.रोज राज्य में लूट, हत्या और गोलीबारी की वारदातें हो रही हैं.मोर्निंग वाक करना भी सुरक्षित नहीं रह गया है.शायद ही ऐसा कोई दिन हो जिस दिन कोई हत्या और लूट की वारदात न हो.विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार है.बढ़ते अपराध पर जमुई सांसद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में डबल जंगलराज है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस्तीफा दें. चिराग ने कहा कि वो राज्यपाल से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करेंगे.
चिराग पासवान ने कहा जिस तरह से बिहार में अपराध की घटनाएं हो रही है इससे पहले कभी नहीं हुआ था. बेगूसराय में अपराध की घटना हुई और पटना में देर रात दलित छात्रावास पर जिस तरह से हमला हुआ इससे पता चलता है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह से बिहार में सरकार बदलने के बाद अपराध बढ़ा है उससे यह साबित होता है कि जंगलराज नहीं जंगलराज डबल है.
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हें दिल्ली दरबार में जाने की फुर्सत है लेकिन जो घायल हैं उनसे मिलने के लिए इनके पास फुर्सत नहीं है. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अगर बिहार नहीं संभल रहा है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए, वहीं जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ा है इससे राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश भी राज्यपाल महोदय से करूंगा. बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर चिराग पासवान ने साफ कहा कि बिहार में राष्ट्रपति शासन ही एकमात्र विकल्प बच गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फूलपुर से चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने कहा कि उनको जहां से चुनाव लड़ना है लड़ें ,बिहार से तो वो जीतेंगे नहीं इसलिए और दूसरे प्रदेश ही उनके पास ऑप्शन में बचा है. चिराग ने कहा जब तक बिहार के मुख्यमंत्री हैं बिहार में शासन व्यवस्था को ठीक रखें. दमनदीव में जदयू के बीजेपी में विलय पर चिराग ने कहा एक के बाद एक राज्यों में जदयू का विलय बीजेपी में हो रहा है, बिहार में कब विलय होगा यह देखना होगा.
Comments are closed.