एनआइटी ने जारी किया सीसीएमटी का नोटिफिकेशन, तय समय में ही होगा नामांकन
नामाकन लेने के लिए 23 से 27 जुलाई तक का समय दिया तय किया गया है.
सिटी पोस्ट लाईव : नॅशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , पटना ने सेंट्रलाइज्ड काउंसेलिंग फॉर एमटेक, एमआर्क तथा एमप्लान (सीसीएमटी) 2018 में नामाकन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.गौरतलब है कि इसमें शामिल होने पर ही एमटेक, एमयूआरपी तथा एमटेक पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्राम में नामांकन हो पायेगा . एनआइटी पटना में एमटेक, एमयूआरपी के लिए 200 तथा एमटेक पीएचडी डुअल डिग्री में 10 सीटों पर नामांकन होना है. पहले, दूसरे तथा तीसरे राउंड में जिन छात्रों को एनआइटी, पटना में एमटेक, एमयूआरपी, एमटेक पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्राम में सीटें अलॉट होंगी उन्हें 25 से 28 जून तक रिपोर्ट कर देना है. जिन छात्रों को नेशनल स्पॉट राउंड में एमटेक, एमयूआरपी, एमटेक पीएचडी डुअल डिग्री प्रोग्राम में सीटें एलॉट हुई हैं, उनको नामाकन लेने के लिए 23 से 27 जुलाई तक का समय दिया गया है.
संस्थान की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टिग लेटर, प्रोविजिनल एडमिशन लेटर, गेट स्कोर कार्ड, आरक्षण का लाभ लेने के लिए जाति प्रमाणपत्र, जन्मतिथि के प्रमाण के लिए 10वीं का सर्टिफिकेट, 10वीं और 12वीं के अंकपत्र के साथ-साथ बीटेक, बीआर्क क्वालीफाइंग एग्जामिनेशन के अंकपत्र व ग्रेड कार्ड भी साथ लाना अनिवार्य होगा. सारा डिटेल्स संसथान के वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है .छात्र जानकारी ले सकते हैं.
Comments are closed.