City Post Live
NEWS 24x7

CM की नाराजगी से बेपरवाह हैं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह.

तेवर तल्ख, कहा- लालू यादव ही हैं मेरे नेता, कहा-जबतक लालू यादव चाहेगें वो मंत्री बने रहेगें.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :BJP के साथ हमेशा अपनी शर्तों के साथ सरकार चलानेवाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या RJD के साथ जाने के बाद वैसा नहीं कर पा रहे? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इसबार उनके कैबिनेट के कई दागी मंत्री हैं.इतना ही नहीं ये दागी मंत्री उनके कण्ट्रोल में भी नहीं दिखाई दे रहे. बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह अपने बयानों को लेकर इन दिनों बिहार की सियासत में चर्चा में हैं.मुख्यमंत्री जब भी उनके विभाग की बैठक लेते हैं, मंत्री गायब रहते हैं.सुधाकर नीतीश सरकार के कामकाज व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भी सवाल कर रहे हैं.कैबिनेट की बैठक में वो मुख्यमंत्री से बहस कर बाहर भी निकल गये.

राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि नीतीश कुमार इतना सबकुछ बर्दाश्त नहीं करनेवाले.वो मंत्री के खिलाफ जरुर कोई बड़ा एक्शन लेगें.मंत्री को इस्तीफा देना पद सकता है, ऐसी चर्चा भी है.लेकिन मंत्री बेपरवाह हैं.वो कहते हैं उनके नेता लालू यादव हैं.जाहिर है वो नीतीश कुमार को अपना नेता नहीं मानते. हाल ही में उन्होंने यह बयान दिया था कि उनके विभाग में कई चोर हैं. उनके तेवर भी लगातार तल्ख बने हुए हैं. बुधवार को सिंह ने एक बार फिर से कहा कि लगातार जो कह रहा हूं उसपर कायम रहूंगा. विभाग भी चलाऊंगा वो भी खूंटा गाड़कर. जाहिर है सुधाकर अपनी मंत्री की कुर्सी को लेकर आश्वस्त हैं.

कैबिनेट की बैठक में इस्तीफे की बात की चर्चा को कृषि मंत्री ने सिरे से खारिज कर दिया. लालू यादव और तेजस्वी यादव के संज्ञान में सारी बातें हैं. वो हमारे नेता हैं. वो सामाधान निकालेंगे. उनके कहने पर कैबिनेट में हूं. सुधाकर सिंह ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बार बार कहा कि हमारे नेता तो लालू यादव ही हैं.इस्तीफे की चर्चा पर सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं राजद का कार्यकर्ता हूं और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव की मर्जी से कैबिनेट में शामिल हुआ हूं. अगर उनकी इच्छा नहीं होगी तो मंत्री नहीं रहूंगा. कैबिनेट के मंत्री बदलते रहते हैं, अगर मेरे अध्यक्ष को लगेगा कि मुझे पार्टी के लिए काम करना है तो पार्टी के लिए काम करुंगा. अगर उनको लगेगा का सरकार और पार्टी के लिए फिट नहीं हूं तो स्टीडी लीव पर चला जाऊंगा. मैं सरकार के पैसे पर पलने के लिए मंत्री नहीं बना हूं. मैं काम करने के लिए मंत्रिमंडल में शामिल हुआ हूं.

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि 17 सालों में कई लोगों ने तकलीफें झेली हैं. शहाबुद्दीन, आनंद मोहन जैसे कई नेताओं ने 17 सालों में बहुत कुछ झेला है. मैं भी जेल में रहा हूं. कृषि मंत्री ने कहा कि विभाग से जुड़ी शिकायत मैं सीएम नीतीश के सामने रखता ही रहा हूं. सीएम ने भी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.मतलब साफ़ है ये मंत्री नीतीश कुमार को लेकर बेपरवाह हैं.वो जनता को भी बता देना चाहते हैं कि वो नीतीश कुमार के बेचारे मंत्री नहीं बल्कि लालू यादव के ख़ास सिपाही हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.