सिटी पोस्ट लाइव :केंद्र सरकार ने बिहार के कई बड़े नेताओं की वॉइस श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का फैसला कर लिया है. केंद्र सरकार के द्वारा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर किशनगंज के एमएलसी दिलीप जायसवाल, कटिहार के एमएलसी अशोक अग्रवाल दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया,विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल की वाई श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले लिया गया है.
बीजेपी के नेताओं को पता ही नहीं है कि उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई है. उनके सुरक्षा के लिए लगाए गए केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान अभी भी उनके साथ हैं. केंद्र सरकार के द्वारा सुरक्षा वापस लेने के लिए कोई भी सूचना नहीं दी गई है.बीजेपी के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने कहा,उस समय हम जेडीयू के साथ सरकार में थे, तो उनके द्वारा ही जो युवा अग्निवीर में एप्लीकेंट थे उनको भड़काया जा रहा था और आगजनी करवाई जा रही थी, साथ ही बीजेपी के कई नेताओं पर हमला भी करवाया जा रहा था. वैसी स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने उनको सुरक्षा दी थी,अब सारी चीज़े सामान्य होने के बाद यह सुरक्षा वापस ले ली जाएगी.इसमें करीब चार से पांच दिन का समय लगता है.