18 दिसंबर को 40506 प्रधान शिक्षक भर्ती परीक्षा
23 सितंबर तक आवेदन का मौका,पहले आवेदन दे चुके शिक्षकों को फिर आवश्यकता नहीं.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया एकबार फिर से शुरू होने जा रही है.राज्य के प्रारंभिक स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली के लिए योग्य शिक्षकों से फिर से आवेदन माँगा गया है. 9 सितंबर से 23 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक है. . बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार के अनुसार 150 अंकों की लिखित वस्तुनिष्ठ परीक्षा 18 दिसंबर को होगी.
सबसे खास बात जो शिक्षक अभ्यर्थी पहले से आवेदन दे चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की आवश्यकता नहीं है. बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच पिछले दिनों बैठक के बाद प्रधान शिक्षक के सिलेबस भी सरल कर दिए गए हैं. 40506 प्रधान शिक्षक की बहाली के लिए पहले 20 मई तक आवेदन लिए गए थे. एक लाख 7हजार शिक्षकों ने प्रधान शिक्षक पद के लिए आवेदन किया है.प्रधान शिक्षक के लिए लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी. सभी वस्तुनिष्ठ होंगे. डीएलएड विषय से 75 अंक होंगे, जबकि सामान्य अध्ययन में 8 वीं स्तर के प्रारंभिक गणित 20 अंक के होंगे.
Comments are closed.