लाठीचार्ज मामले में ADM लॉ एंड ऑर्डर दोषी, शो कॉज जारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : टीईटी अभ्यर्थी पर लाठीचार्ज करनेवाले पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर केके सिंह गंभीर संकट में फंसते नजर आ रहे हैं.इस मामले की जांच कर रही टीम ने उन्हें दोषी करार दे दिया है.जांच टीम के अनुसार एडीएम साहेब जरूरत से ज्यादा आक्रोश में थे.जांच कमिटी ने डीएम को रिपोर्ट सौंप दी है. डीएम पटना चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम केके सिंह को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया है और फाइनली जवाब मांगा है.माना जा रहा है कि अब एडीएम पर बड़ा एक्शन हो सकता है और उनके खिलाफ एफआईआर भी किया जा सकता है, क्योंकि राष्ट्रध्वज का अपमान हुआ था और उसमें एडीएम की नौकरी पर भी तलवार लटक सकती है. इधर पीड़ित छात्र अनिशुर्रहमान की हालत अब भी गंभीर बनी है क्योंकि गले और कान के पास इंज्यूरी होने से वो बुरी तरह घायल हो गया था.

जांच कमिटी ने सभी बिंदुओं पर जांच की, जिसमें डाक बंगला चौराहा पर लगे सीसीटीवी फुटेज, पुलिस अधिकारियों के बयान के बाद यह पाया कि एडीएम केके सिंह ने जरूरत से ज्यादा बलपूर्वक प्रयोग किया और तिरंगे का भी अपमान किया. जांच कमिटी की रिपोर्ट के मुताबिक एडीएम को छात्र की पिटाई नहीं करनी थी, जब छात्र हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहा था तो उसे सीधे गिरफ्तार करना चाहिए था. जांच कमिटी ने एडीएम की पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए उन्हें दोषी माना है.

22 अगस्त को सातवें चरण की प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक बहाली के विज्ञापन जारी करने की मांग को लेकर राज्य भर के अभ्यर्थी डाक बंगला पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद एडीएम केके सिंह ने तिरंगा लिए एक छात्र की बेरहमी से बेरहमी से पिटाई कर दी थी और तिरंगे पर भी लाठी चलाया था. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी जिलाधिकारी से पूरे मामले पर जांच करने और कार्रवाई का आदेश दिया था जिसके बाद डीएम ने जांच कमिटी गठित की थी. जांच का जिम्मा डीडीसी पटना और एसपी सिटी को दिया गया था, जिसमें काफी देर भी हुई.

Share This Article