किसानों को बिहार सरकार देगी डीजल अनुदान, 29 जुलाई से करें ऑनलाइन आवेदन.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में मानसून के दगा दे जाने की वजह से सूखे का संकट पैदा हो गया है.इस वर्ष 1 जून से 28 जुलाई तक राज्य में औसत से 41 प्रतिशत और 1 जुलाई से 28 जुलाई तक राज्य में औसत से 66 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश हुई है. अभी तक मात्र 45 प्रतिशत धनरोपनी हुई है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार किसानों को मदद पहुंचाने के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले किए हैं, सुखाड़ जैसी स्थिति को देखते हुए सरकार ने निर्णय किया है कि किसानों को डीजल अनुदान दिया जाए. इसके लिए 29 जुलाई से किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस हालात से निपटने औरसरकार ने किसानों के लिए बनाए गए कृषि फीडर से 16 घंटे तक बिजली दी जा रही है, ताकि वे पटवन कर सकें.कृषि मंत्री ने बताया की सूखे जैसे हालात को देखते हुए खरीफ फसलों को डीजल चालित पंपसेट से पटवन करने के लिए सरकार ने किसानों को डीजल अनुदान योजना के तहत 60 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल देने का प्रावधान किया है. यह अनुदान धान का बिचड़ा एवं जूट फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़ और खड़ी फसल में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के अंतर्गत दलहनी, तेलहनी, मौसमी सब्जी, औषधीय एवं सुगन्धित पौधे की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रुपए प्रति एकड़ की दर से दिया जाएगा. प्रति किसान अधिकतम 8 एकड़ के लिए डीजल अनुदान दिया जाएगा.

Share This Article