मरने के बाद 2 IAS को मिला प्रमोशन; लिस्ट में 14 रिटायर्ड के भी नाम.
बिहार में 25 IAS अफसरों का प्रोमोशन, बनाये गये एडिशनल सेक्रेटरी ,जानिये क्या है मामला.
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार के खेल निराले हैं.अधिकारी प्रोमोशन का इंतज़ार करते करते स्वर्ग सिधार जाते हैं लेकिन उसके वावजूद बिहार सरकार उन्हें प्रोमोशन दे देती है.जीते जीते भले प्रोमोशन ना मिले, मरने के बाद जरुर प्रोमोशन सरकार दे देती है.सरकार ने काफी इंतजार के बाद अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट निकाली है. 25 आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. इस लिस्ट में दो ऐसे आईएएस के नाम शामिल हैं जिनकी मृत्यु कोरोनाकाल में हो गई है. इनके नाम हैं, विजय रंजन और रामेश्वर पांडे. इतना ही नहीं लिस्ट के अनुसार 14 ऐसे आईएएस अधिकारी भी प्रमोट कर दिए गए हैं जो रिटायर्ड हो चुके हैं. जाहिर है, बिहार सरकार ने यह लिस्ट निकाल कर महज एक औपचारिकता पूरी की है.
बिहार सरकार ने जिन 25 आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन की लिस्ट निकाली है उसमें उनको 2016 और 2017 के प्रभाव से एडिशनल सेक्रेटरी के रैंक में पदोन्नति दी गई है. यह पदोन्नति जनवरी 2017 के प्रभाव से दी गई है. इस लिस्ट में 14 रिटायर आईएएस भी शामिल है और दो की मृत्यु कोरोना संक्रमण से हो गई है.जो पदोन्नति हुई है उसमें अधिकारियों पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को सिर्फ यह फायदा होगा कि वे पदोन्नति की तिथि से वेतन वृद्धि के बकाए के हकदार होंगे. पदोन्नति पाने वाले मृत अधिकारियों के पेंशन में भी पदोन्नति के अनुसार बढ़ोतरी हो जाएगी.नियम के मुताबिक समय-समय पर सरकार ऐसे पदोन्नति की लिस्ट निकालती है। जिसमें कई अधिकारी रिटायर हो चुके होते हैं. लेकिन उनके पेंशन और सुविधाओं में वृद्धि हो जाती है. वही जो अधिकारी की मृत्यु हो जाती है तो उनके आश्रितों को भी बढ़े हुए वेतन मान के मुताबिक पेंशन दिया जाता है.
मरने के बाद प्रोमोशन दिए जाने को लेकर जानकारों का कहना है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में टाइम बांड के मुताबिक प्रमोशन किया जाता है. ऐसे में जब उक्त अधिकारी सर्विस में रहे होंगे. उस समय उनका प्रमोशन का टाइम बांड पूरा हो गया होगा. सरकार बाद के दिनों में आदेश निकालती है तो उन्हें पीछे के दिनों से उनकी सर्विस गिनी जाती है और उनका वेतनमान भी उसी मुताविक दिया जाता है.
Comments are closed.