सिटी पोस्ट लाइव :राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर राजनीति गरम है.गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के चुनाव में आरजेडी के की विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किये जाने का खुलासा हुआ है.JDU का दावा है कि राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में क्रॉस वोटिंग के बाद बिहार में आने वाले समय में कुछ बड़ा सियासी खेल हो सकता है, JDU नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि फिलहाल कौन सी पार्टी के कितने विधायक हमारे संपर्क में हैं यह हम नहीं कह सकते हैं.उन्होंने कहा कि दूसरे पार्टी के कितने विधायक संपर्क में हैं, कितनी संख्या है यह सार्वजनिक करना ठीक नहीं है. सार्वजनिक कर देने से नुकसान हो जाता है. कुछ बातों के लिए इंतज़ार करना होगा. थोड़ा इंतज़ार कर लीजिए, सब तस्वीर आपके सामने होगी.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी क्रॉस वोटिंग को आने वाले समय के लिए बड़े इशारे के रूप में दिख रहे हैं. उनका मन्ना है कि क्रॉस वोटिंग के बाद बिहार में आने वाले समय में कुछ बड़ा सियासी खेल हो सकता है, बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दावा किया था कि राष्ट्रपति चुनाव के मतदान में द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायकों का भी वोट मिला था. इसके लिए उन्होंने आरजेडी को धन्यवाद दिया था. इस दौरान वो आने वाले समय के लिए यह इशारा करना नहीं भूले कि आरजेडी के विधायकों ने जब वोट दिया है तो इसका मतलब तो निकलेगा .
Comments are closed.