City Post Live
NEWS 24x7

सावन महीने में मंदिर में शंकर और गणेश जी के दूध पिने का Video वायरल.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : सावन महीने में हर तरफ भक्ति और श्रद्धा का सैलाब दिखाई दे रहा है. मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. गया जिले से एक मंदिर में स्थापित भगवान शंकर और गणेश भक्तों के हाथ दूध पीने का चमत्कार सामने आया है.लोगों का दावा है कि गणेश भगवन दूध पी रहे हैं.कुछ लोग इसे आस्था से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग इसे अंधविश्वास बता रहे हैं.लेकिन सच्चाई ये है कि हर कोई इस चमत्कार को देखने के लिए मंदिर पहुँच रहा है.

गया शहर के एक शिव मंदिर में भगवान शंकर और गणेश जी के दूध पीने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.यह गया शहर के भट्ट बीघा मुहल्ले में स्थित शिव मंदिर का मामला है, जहां के मंदिर में महिलाओं के अलावे पुरुष भी भगवान को दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है.भक्तों में भगवन को दूध पिलाने की होड़ सी मच गई. मंदिर में गणेश जी-शंकर जी दूध पी रहे हैं,

मंदिर में जुटी महिलाएं कह भी रही हैं, कि गणेश जी और शंकर जी दूध पी रहे हैं. इस तरह की खबर फैलने के बाद शुक्रवार की देर संध्या से उक्त मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ आ रही है. काफी संख्या में खासकर महिलाएं पहुंच रही है और भगवान को चम्मच से दूध पिलाती दिख रही हैं.इस तरह के मामले पहले भी आते रहे हैं, जब भगवान को दूध पिलाने की लोगों में होड़ मची रही है. भगवान के भक्त जहां इसे आस्था मानते हैं और उनका मानना है कि भगवान चमत्कारी होते हैं और ऐसा संभव है किंतु वैज्ञानिक पक्ष इसे नकारता है और इसके वैज्ञानिक कारण भी बताता है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.