City Post Live
NEWS 24x7

नेपाल बॉर्डर पर यूरेनियम जैसा 2 किलो रसायन जब्त, 15 लोग गिरफ्तार.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के फुलवारी शरीफ में पकड़े गए पीएफआई के टेरर माड्यूल से जुड़े एक के बाद बड़े खुलासे हो रहे हैं.अररिया से सटे नेपाल के विराटनगर में आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) ने बड़ा खुलासा किया है. इस फोर्स के जवानों ने 2 किलोग्राम यूरेनियम जैसा दिखने वाले रसायन के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया है.नेपाल पुलिस द्वारा जब्त किए गए रसायन की जांच करवाई जा रही है. अगर जांच में यह यूरेनियम ही निकला, तो नेपाल के साथ-साथ भारत के लिए यह किसी रेड अलर्ट से कम साबित नहीं होगा.

बिहार के फुलवारी शरीफ से पकड़े गए टेरर मॉड्यूल को लेकर रोज नए खुलासे हो रही हैं. पुलिस के अनुसार मुमकिन हो कि ये 15 लोग भी ऐसी ही किसी योजना का हिस्सा ही सकते हैं.. बिहार के फुलवारी शरीफ में पकड़े गए पीएफआई के टेरर माड्यूल के बाद सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षाबल लगातार अलर्ट में हैं. बिहार के सीमावर्ती नेपाल के इलाके से आवाजाही पर सुरक्षाबलों की विशेष निगाह रहती है. अक्सर यहां पर नशे के सौदागर से लेकर हथियारों के सौदागर तक पकड़ी जाते हैं. शुक्रवार को अररिया से सटे नेपाल के विराटनगर में आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) ने 2 किलोग्राम यूरेनियम जैसा दिखने वाले रसायन के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. नेपाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नेपाल और भारत की खुफिया व जांच एजेंसी अलर्ट मोड पर है.

फिलहाल, नेपाल पुलिस द्वारा जब्त किए गए रसायन की जांच करवाई जा रही है. अगर जांच में यह यूरेनियम ही निकला, तो नेपाल के साथ-साथ भारत के लिए यह किसी रेड अलर्ट से कम साबित नहीं होगा. ऐसे में बॉर्डर पर SSB के जवान मुस्तैदी तो दिखा रहे हैं, लेकिन 100 किलोमीटर की खुली सीमा होने की वजह से हमेशा थ्रेटनिंग बनी ही रहती है.नेपाल बॉर्डर के स्थानीय पत्रकार ने बताया कि विराटनगर में विस्फोटक रसायन की इतनी बड़ी खेप के साथ 15 लोगों की गिरफ्तारी! यह देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा सवाल है

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.