City Post Live
NEWS 24x7

बिहार के 15 जिलों में सोमवार से बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : भीषण गर्मी और उमस से परेशान बिहार के लोगों के लिए राहत वाली खबर है.मौसम विभाग ने बिहार में पटना समेत 15 जिलों में सोमवार से बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी कर दिया है. ठनका गिरने की भी उम्मीद जताई है.बिहार में सुस्त पड़े मॉनसून में अब फिर से तेज़ी आने वाली है. पटना, किशनगंज, अररिया, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, बेगूसराय, समेत 15 जिलों में सोमवार से बारिश और वज्रपात का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है. किशनगंज और अररिया इन दो जिलों में वज्रपात की भी प्रबल संभावना है.

2 से 3 जिलों को छोड़ कर पूरे बिहार सूखे की स्तिथि बन गई है. इसका कारण बिहार में मॉनसून का प्रभावी ढंग से ना होना है. 35 जिलों में सूखे की स्थिति बन गई है. इन जिलों में सामान्य से 36 फीसदी कम बारिश हुई है. ऐसे में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. 17 जिले ऐसे हैं जहां बारिश में 50 फीसदी से ज्यादा की कमी हुई है. इनमें अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, लखीसराय, कटिहार और अन्य शामिल हैं। अगर एक दो-दिन में बारिश नहीं हुई तो हालात और भी खराब हो जाएंगे.

शनिवार को बिहार का मौसम मिला जुला रहेगा। औरंगाबाद के रफीगंज, भोजपुर के संदेश और बेगूसराय के चेराई में आज भारी भरी बारिश की संभावना है. आज पटना का तापमान 34 से 37 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हल्की बारिश के साथ उमस की भी बनी रहेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.