बिहार में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 24 घंटे में मिले 497 नए कोरोना मरीज
178 नए मामलों को साथ पटना टॉप पर, एक्टिव मरीजों की संख्या 2596 हुई.सावधानी हटी तो......
सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में एकबार फिर से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैले लगा है.गुरुवार को कोरोना के 497 नए मरीज मिले. पटना एक बार फिर से टॉप पर है जहाँ कुल 178 नए संक्रमित पाए गए हैं. पटना में 178, मुजफ्फरपुर में 50, खगड़िया में 28, भागलपुर में गुरुवार को 25 और बेगूसराय में 24 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. सहरसा में 23, गया में 18, अररिया, अरवल व सारण में 11-11, जहानाबाद में 13, सुपौल में 10, समस्तीपुर में 9, भोजपुर में 8 नए संक्रमित मिले हैं., गुरुवार को आए आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 2596 हो गया है. बुधवार के मुकाबले गुरुवार को पॉजिटिव मामले में मामूली कमी दर्ज की गई. बुधवार को राज्य में 565 नए मामले पाए गए थे.
गरुवार को बिहार में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम नजर आई लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना कण्ट्रोल में है. कल ही एक 45 वर्ष की महिला की मौत पटना AIIMS में कोरोना से हो गई.मुजफ्फरपुर मे 50, खगड़िया मे 28, भागलपुर मे 25, बेगूसराय मे 24, और सहरसा मे 23 नए मरीज मिलें हैं. वहीं एक दिन पहले भागलपुर मे 89, बांका मे 38, गया मे 23, खगड़िया मे 20 और मुजफ्फरपुर मे 15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे.स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में कुल 1,20,170 सैम्पल की जांच हुई है और अबतक कुल 8,22,770 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2596 है.
Comments are closed.