किसानों के मुद्दे को अपना चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी कांग्रेस ,गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर आन्दोलन
कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार को देंगे विशेष राज्य का दर्जा: शक्ति सिंह गोहिल
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारी में जुट गई है. अपनी चुनावी रानीति के तहत कांग्रेस किसानों की समस्या को लेकर आन्दोलन शुरू करने की तैयारी में है.बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने किसानों का मामला उठाते हुए गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल में बिहार के लिए कई वादे किए लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया.किसानों के लिए एक टॉल फ्री नंबर जारी करते हुए गोहिल ने कहा कि जिन किसानों को उचित मूल्य नहीं मिलता वे फोन करें कांग्रेस पार्टी उनके लिए खड़ी होगी. गोहिल ने किसानों के मुद्दे पर 25 जून को बिहार के हर जिले में रैली करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ने पर पटना में बड़ी रैली की जाएगी.
बिहार प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सचिव वीरेन्द्र सिंह राठौर ने किसान के मुद्दों को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है .उन्होंने किसानों की आय को दुगुना करने के सरकारी दावे को जुमला करार दिया है. गया दौरे पर आये वीरेन्द्र सिंह राठौर ने राजेन्द्र आश्रम में मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार के किसानों के गेंहू के पैदावार को सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य तक नहीं दे पा रही है.इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी पूरे बिहार में 25 जून को सड़क पर उतरेगी. वीरेन्द्र सिंह ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के साथ दुबारा सरकार बनाना नीतीश कुमार की सबसे बड़ी गलती है. इससे उन्होंने खुद का और बिहार को गर्त मे ले जाने का काम किया है.
बिहार में ग्रास रूट लेवल तक पार्टी का आधार मजबूत करने के लिए उन्होंने एक नया ब्लूप्रिंट तैयार करने का एलान करते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने के पक्ष में उनकी पार्टी है.उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे.गया में गैंग रेप पीडिता के परिजन्न से मिलाने पहुंचे गोहिल ने कहा कि इस मामले में अपराधियों के खिलाफ कारवाई करने की बजाय पक्ष विपक्ष के साथ साथ जेडीयू और बीजेपी चुनावी बयानबाजी में जुटा है.
Comments are closed.