City Post Live
NEWS 24x7

गर्मी से बेहाल बिहार को अब मिलेगी राहत,23 से मानसून के आसार

पूर्वी बिहार और गंगा के तटीय क्षेत्र में 23 से 25 जून तक गरज के साथ बारिश होने के आसार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी से बेहाल बिहार के लोगों को  अब शनिवार से राहत मिलाने की उम्मीद है .मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार राज्‍य में दक्षिण-पश्चिम मानसून 23 जून तक आ सकता है. अरब सागर से लेकर पश्चिम बंगाल तक मानसून के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्वी बिहार और गंगा के तटीय क्षेत्र में 23 से 25 जून तक गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं.

राज्य में मानसून एक सप्ताह से निष्क्रिय बना हुआ है.भीषण गर्मी से लोग और जानवर से लेकर पशु पक्षी सभी बेहाल हैं. गुरुवार को पटना, गया, औरंगाबाद, नालंदा और राजगीर भीषण लू की चपेट में रहा . पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से 5 और गया का 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रिकॉर्ड किया गया. पटना का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री और न्यूनतम 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री और न्यूनतम 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. भागलपुर का अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस .पूर्णिया का अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री और न्यूनतम 27.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को पटना का अधिकतम तापमान 40 डिग्री, गया का 42, औरंगाबाद का 43, राजगीर और नालंदा का 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. राज्य के पूर्वी हिस्से में 23 जून को बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पडऩे की संभावना है. 24 जून को पटना और आसपास के इलाके में बारिश हो सकती है. 25 जून के बाद तापमान में गिरावट आने की संभावना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.