सिटी पोस्ट लाइव – सेल्फी लेने के चक्कर में वयक्ति की गयी जान | दानापुर के पीपा पुल पर शनिवार की देर शाम सेल्फी लेने के चक्कर में एक व्यक्ति अचानक गंगा नदी में गिर पड़ा। व्यक्ति के गंगा नदी में गिरते हैं वहां आसपास के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया। आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने
तगादा करने जा रहे थे।
आसपास के लोगों ने बताया कि दानापुर के हार्डवेयर दुकान के व्यापारी विपिन शर्मा अपनी गाड़ी से दुकान के तगादा करने जा रहे थे। इसी क्रम में विपिन शर्मा गाड़ी लगा कर पीपा पुल के नजदीक अपने मोबाइल से सेल्फी लेने लगे। सेल्फी लेने के क्रम में अचानक उनका बैलेंस बिगड़ गया और बीच गंगा नदी में जा गिरे। विपिन शर्मा के गंगा नदी में गिरते ही आसपास के लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। बाद में एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी से विपिन शर्मा के शव को निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।