भागलपुर कोर्ट में हाज़िर हुए उद्योग मंत्री मामला 2009 अंचार सहिंता से जुड़ा हुआ .
ndustry minister appeared in Bhagalpur court case 2009 related to code of conduct.
सिटी पोस्ट लाइव – 2009 के लोक सभा चुमाव में आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ा मामले में आज भागलपुर कोर्ट में पेशी शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद ही अधिकारियों की मनमानी बढ़ जाती है। खासकर जब बड़ा नेता खड़ा हो तो अपनी पब्लिसिटी बढ़ाने को लेकर जानबूझकर आचार संहिता का केस ठोक देते हैं। 2009 के लोक सभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले मामले में मजिस्ट्रेट साहब के यहां खुद से अपनी बात रखी है। फैसला आने के बाद उक्त अधिकारियों को दुरुस्त किया जाएगा
2009 में लोकसभा चुनाव के दौरान पान की गुमटी में शाहनवाज हुसैन का एक फोटो था जिसको लेकर अधिकारी ने शाहनवाज हुसैन पर आकर सहिंता उलंघन का मामला दर्ज किया था । शाहनवाज हुसैन ने मीडिया को बताया कि चुनाव में जान बूझ कर नेताओं को फंसाने का काम करते हैं। 2009 का मामला है जब कि मैंने कोई कैलेंडर छपाया ही नहीं था और जब चुनाव प्रचार के लिए जो भी हेंडविल छपाया जाता है चुनाव आयोग को उसका बिल जमा किया जाता है। पान की दुकान में मेरी फोटो कहां से आया है जो अबतक कोर्ट में जमा नहीं किया है। ऐसे में चुनाव में अधिकारियों की मनमानी होती है और नेताओं को फंसाया जाता है।
Comments are closed.