ईद मिलन के बहाने योग दिवस के दिन विपक्ष के नेताओं का हुआ फिर दिल्ली में जुटान
जमीयत का ईद मिलन : एक मंच पर दिखे अरविंद केजरीवाल, अखिलेश और तेजस्वी यादव
सिटी पोस्ट लाईव : लोक सभा चुनाव को लेकर किसी न किसी बहाने विपक्ष के नेता एक मंच पर दिखने लगे हैं. योग दिवस के दिन जब बीजेपी के नेता योग दिवस में व्यस्त से विपक्ष के नेता अखिलेश सिंह,आम आदमी पार्टी के नेता अरविन्द केजरीवाल आयर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दिल्ली में एक मंच पर दिखे. दिल्ली में आयोजित जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के बैनर तले आयोजित ईद मिलन समारोह में और भी कई नामी राजनीतिक हस्तियां एक मंच पर साथ दिखीं. इनमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा, पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, एसपी नेता अखिलेश यादव, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, आरएलडी नेता जयंत चौधर, और सीपीएम के नेता सीताराम येचुरी भी शामिल थे.
दिल्ली के अशोका अशोक होटल में आयोजित इस ईद मिलन समारोह का आयोजन मौलाना अरशद मदनी ने किया था. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह के अलावा ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी इस कार्यक्रम में सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ थे. इस दौरान सीएम की विपक्षी नेताओं के साथ काफी देर तक बातचीत हुई, जिसके बाद एक बार फिर विपक्षी एकजुटता को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं.प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के ‘ईद मिलन’ समारोह में कांग्रेस, सपा, राजद, माकपा, भाकपा, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और रालोद के नेता शामिल हुए. इस मौके पर जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि देश में इस समय अमन और भाईचारे की सख्त जरूरत है और इसके लिए सभी लोगों को मिलकर कोशिश करनी होगी.
Comments are closed.