City Post Live
NEWS 24x7

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का हुआ आयोजन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : चम्पारण,  पश्चिम चम्पारण जिला में दिव्यांगता प्रमाणीकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए, बुनियाद केन्द्र द्वारा संचालित बुनियाद संजीवनी सेवा के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में, 19 जून 2018 से 10 जुलाई 2018 तक दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी, डॉ0 निलेश रामचंद्र देवरे द्वारा निर्धारित तिथि एवं समय पर दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन करने हेतु सभी अधिकारियों को निदेशित किया गया है.

 

आपको बता दें कि, दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मझौलिया में 19 जून 2018 को एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेतिया में 20 जून को संपन्न हो चूका है.  वहीं 21 जून को बैरिया पीएचसी में, 22 जून को नौतन पीएचसी में, 23 जून को चनपटिया पीएचसी में, 25 जून को सिकटा पीएचसी में, 26 जून को मैनाटांड़ पीएचसी में, 27 जून को लौरिया पीएचसी में, 29 जून को बगहा-1 पीएचसी में, 30 जून को बगहा-2 पीएचसी में, 2 जुलाई को रामनगर पीएचसी में, 2 जुलाई को मधुबनी पीएचसी में, 4 जुलाई को ठकराहां पीएचसी में, 5 जुलाई को पिपरासी पीएचसी में, 6 जुलाई को भितहां पीएचसी में, 7 जुलाई को योगापट्टी पीएचसी में, 9 जुलाई को नरकटियागंज पीएचसी में एवं 10 जुलाई को गौनाहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया है.इस मौके पर दिव्यांगजन उक्त शिविर में आकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रामदेव बाबा ने सवा लाख लोगों के साथ योग कर बनाया रिकॉर्ड

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.