सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में अपराधी कितने बेख़ौफ़ हो गए हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पटना जिले में अपराधी दिन दहाड़े लूट की वारदातों को अनजाम दे रहे हैं. बाइक पर सवार हथियारबंद अपराधियों ने तेल कारोबारी को रोका और रुपयों से भरा बैग लूट लिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी जांच में जुटी है.पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक में ये वारदात हुई है.हथियारबंद बाइक सवार अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर एक तेल कारोबारी से 5 लाख रुपए लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार होने में सफल हो गए.
पीड़ित कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की. मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीण एसपी विनीत कुमार और फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच की.बताया जाता है कि फतुहा थाना क्षेत्र के देवी चक निवासी तेल कारोबारी दिव्यकांत कुमार देर रात कच्ची दरगाह इलाके से तगादा का पैसा लेकर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई. नदी थाना क्षेत्र के गढ़ोचक पास बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर तेल कारोबारी को रोका और रुपयों से भरा बैग लूट लिया.लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. पीड़ित कारोबारी द्वारा घटना की जानकारी फतुहा पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की, बाद में नदी थाना पुलिस के जवानों ने भी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की.
फिलहाल पुलिस पीड़ित कारोबारी द्वारा लुटेरों के बताए गए हुलिए के आधार पर अज्ञात लुटेरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. हालांकि पूरे मामले पर पूछे जाने पर पुलिस ने अनुसंधान की बात दोहराते हुए वरीय आला अधिकारियों का हवाला देकर इस संबंध में कुछ भी बोलने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है.
Comments are closed.