City Post Live
NEWS 24x7

होली में घर आना होगा आसान, पटना एयरपोर्ट 100 विमान भरेगें उड़ान.

दिल्‍ली-बेंगलुरु-कोलकाता-हैदराबाद के लिए बढ़ी विमानों की संख्या, 10 हजार यात्री रोज भरेगें उड़ान .

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : हवाई जहाज से यात्रा करनेवालों के लिए अच्छी खबर है.कोरोना का असर कम होने के बाद अब पटना एयरपोर्ट पर विमानों की संख्‍या फिर से बढ़ गई है.कोरोना को लेकर जिन शहरों के लिए हवाई सेवा बंद थी अब फिर से शुरू हो गई है. दरअसल, कोरोना संक्रमण के काबू में आने के बाद विमान यात्रियों की संख्या बढऩे लगी है. होली में घर आने वालों की भीड़ को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने भी पटना के लिए अतिरिक्त उड़ान शुरू करने की घोषणा की है. एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से नया समर शेड्यूल जारी किया गया है. नए शेड्यूल में 100 विमानों की उड़ान शामिल है. होली में देश के हर कोने से आने वाले यात्रियों की संख्या को देखते हुए निजी विमानन कंपनियों ने पटना से पुणे, पटना से चंडीगढ़, पटना से रांची, पटना से अहमदाबाद की उड़ानों को फिर से शुरू करने की घोषणा की है.

एयरपोर्ट अथारिटी की ओर से जारी शेड्यूल में सर्वाधिक विमान दिल्ली-पटना-दिल्ली रूट पर दिए गए है. इस रूट के लिए सबसे अधिक यात्रियों की संख्या को देखते हुए 20 जोड़ी उड़ान भरेंगे.बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु रूट पर 7 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे. पटना-कोलकाता-पटना रूट के लिए पांच जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे. इसी तरह हैदराबाद के लिए पांच जोड़ी, अहमदाबाद, चंडीगढ़, पुणे, चेन्नई एवं लखनऊ के लिए एक-एक जोड़ी विमानों का परिचालन किया जाएगा. पटना से 100 विमान उड़ान भरेगें.नए शेड्यूल में सबसे अधिक इंडिगो के 23 जोड़ी विमान पटना से उड़ान भरेंगे. गो एयर के 11 जोड़ी एवं स्पाइस जेट के 10 जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे. एयर इंडिया के पांच जोड़ी एवं विस्तारा के एक जोड़ी विमान उड़ान भरेंगे. यात्रियों की संख्या भी प्रतिदिन 10 हजार से अधिक होने की संभावना है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.