City Post Live
NEWS 24x7

मखदूम-ए-जहाॅ हजरत शैख सरफुद्दीन यहिया मनेरी पर मुख्यमंत्री ने की चादरपोषी

657 वें उर्स के अवसर पर चादरपोशी

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मखदूम-ए-जहाॅ हजरत शैख सरफुद्दीन यहिया मनेरी पर मुख्यमंत्री ने की चादरपोषी

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहारशरीफ स्थित मख्दूम-ए-जहाॅ हजरत शैख शरफुद्दीन यहिया मनेरी की मजार, बड़ी दरगाह पर मख्दूम-ए-जहाॅ हजरत शैख शरफुद्दीन यहिया मनेरी के 657 वें उर्स के अवसर पर चादरपोशी कर समाज, प्रदेश और पूरे देश मे अमन-चैन, भाईचारा एवं शांति कायम रहने की दुआ मांगी। बड़ी दरगाह पहुँचने पर मुख्यमंत्री को दरगाह प्रबंधन द्वारा गुलदस्ता, साफा एवं टोपी भेंट कर उनका स्वागत किया गया। उर्स के मौके पर बड़ी दरगाह के समीप सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का रिबन काटकर मुख्यमंत्री ने उद्घाटन करने के बाद सूक्ष्मतापूर्वक उसका अवलोकन किया।इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के कल्याणार्थ चलाई जा रही तालीमी मरकज, अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन, मुस्लिम परित्यक्ता सहायता योजना जैसी अन्य विभिन्न योजनाओं के साथ ही सात निश्चय योजनाओं से संबंधित जानकारी प्रदर्शित की गई है। प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कुशल युवा कार्यक्रम योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया। चादरपोशी के बाद मुख्यमंत्री ने बिहारशरीफ खानकाह पहुँचकर बड़ी दरगाह के सज्जादानशीं हजरत सैयद शाह सैफुद्दीन फिरदौसी से मुलाकात की। आज बिहारशरीफ पहुॅचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं ने मुख्यमंत्री को गुलदस्ता एवं माला भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.