City Post Live
NEWS 24x7

इसबार महाशिवरात्रि पर बन रहे कई शुभ संयोग, पूजा से दूर होगें हर संकट.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बाबा भोलेनाथ और माता पार्वती का विवाह समारोह धूमधाम से मनाने की तैयारी अभी से सभी शिव मंदिरों में शुरू हो गई है.महाशिवरात्रि व्रत फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी मंगलवार एक मार्च को मनाया जाएगा.इस दिन ग्रह-गोचरों के शुभ-संयोग बन रहे हैं. महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु भगवान भोले और मां पार्वती की शिव योग के युग्म संयोग एवं धनिष्ठा नक्षत्र में पूजा अर्चना कर आशीष प्राप्त करेंगे. श्रद्धालु महाशिव रात्रि के दिन अपने घरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के साथ महामृत्युंजय महामंत्र का जाप करेंगे.शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में भगवान शिव व मां पार्वती की पूजा अर्चना होगी. महाशिव रात्रि का व्रत करने से सौभाग्य, समृद्धि की प्राप्ति होती है.

शिव योग और धनिष्ठा नक्षत्र में शिव की पूजा करना शुभ व फलदायी है. महाशिव रात्रि पर मकर राशि के बारहवें भाव में पंचग्रही महायोग बन रहा है. पंच ग्रही योग का निर्माण मंगल, बुध, शुक्र, चंद्रमा और शनि के मिलने से हुआ है. सूर्य पुराण के अनुसार भगवान शिव शिवरात्रि के दिन पृथ्वीलोक पर भ्रमण करने निकलते हैं. इस दिन विधि-विधान के साथ पूजन करने से शिव भक्तों को सैकड़ों यज्ञ का पुण्य मिलता है.महाशिवरात्रि के मौके पर पूरे दिन भगवान शिव के जयकारे लगेंगे.शाम में शिव-पार्वती का विवाहोत्सव मनाया जाएगा. शहर में भगवान शिव पार्वती की शोभा-यात्रा निकलेगी जिसमें भूत-पिशाच, गण, गंधर्व आदि का वेष धारण कर भक्त झांकी निकालेंगे.

पूजन मुहूर्त-अभिजीत मुहूर्त – सुबह 11.47 बजे से दोपहर 12.34 बजे तक,विजय मुहूर्त – दोपहर 2.07 बजे से दोपहर 2.53 बजे तक और गोधूलि मुहूर्त : शाम 5.48 बजे से 6.12 बजे तक है.इस दिन vrat रखकर भगवन शिव के mandir में जाकर puja अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.भक्त शिव mandir को सजाने में अहम् भूमिका निभाते हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.