City Post Live
NEWS 24x7

बड़े पैमाने पर आयोजित होगा बिहार दिवस समारोह, जानिये क्या है तैयारी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की वजह से पिछले दो साल स्थगित बिहार दिवस समारोह को इस बार बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी चल रही है. सोमवार को शिक्षा विभाग में उच्चस्तरीय बैठक हुई. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि बिहार दिवस के उपलक्ष्य में 22, 23 एवं 24 मार्च को पटना के गांधी मैदान में वृहत पैमाने पर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उत्सव एवं समारोह का आयोजन होगा..इस बार बिहार दिवस का प्रस्तावित थीम जल, जीवन, हरियाली रखा गया है.हमेशा की तरह सभी जिलों में भी बिहार दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा.

गांधी मैदान के मुख्य मंच से बिहार गौरव गान, शिक्षाप्रद नाटक और लेजर शो जैसे कार्यक्रम होगें.राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकार गायन, वादन एवं नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें. श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल, प्रेमचंद रंगशाला, रविंद्र भवन में शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. विभिन्न नाटक मंडलियों और लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जाएगा.. गांधी मैदान में पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती के अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से निगाह रखी जाएगी.

गांधी मैदान में बिहार राज्य पर्यटन निगम की मदद से व्यंजन मेला लगाया जाएगा.बिहार के लोकप्रिय व्यंजनों के फुड स्टाल लगाए जाएंगे.मुख्य मंच के दाएं और बाएं तरफ विभिन्न विभागों के पैवेलियन और बड़े-बड़े स्टाल निर्माण होंगे जहां संबंधित विभागों द्वारा प्रदर्शनी के साथ-साथ आवश्यक जानकारी भी आंगतुकों को दी जाएगी. आपदा प्रबंधन पर अलग से पैवेलियन होगा.बिहार दिवस पर महादलित, दलित, अति पिछड़ा और अल्पसंख्यक अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर हुईं महिलाएं एवं जीविका दीदियां अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगी. इसके लिए आवासन और भोजन की समूचित व्यवस्था भी रहेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.