सिटी पोस्ट लाइव : राजनीति से पहले चिराग पासवान अपने घर परिवार के साथ अपने रिश्ते को दुरुस्त करने में जुटे हैं.वो अपने परिवार और रिश्तेदारों से मिल रहे हैं.उनके साथ नये सिरे से रिश्ते कायम कर रहे हैं.गौरतलब है कि पासवान जबतक जिंदा थे, उन्होंने पुरे परिवार का ध्यान रखा.अब उनके निधन के बाद उनके बेटे परिवार को साथ लेकर चलना चाहते हैं. चिराग पासवान अपने पूरे परिवार को एकजुट करने में लगे हैं. चिराग की इस पहल की चारों तरफ तारीफ भी हो रही है.
45 साल बाद दिवंगत रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां एक साथ नजर आईं. दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया तो उनकी आँखें भर आईं.दोनों माताओं ने चिराग को जी भरकर आशीर्वाद भी दिया.लोजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी मां और परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिलने गांव पहुंचे. लंबे समय के बाद इस परिवारिक मुलाकात की तस्वीर ने परिवार के लोगों के साथ ही उनके चाहने वाले लोगों को भाव-विभोर कर दिया.
ऐसा पहली बार हुआ कि जब दिवंगत रामविलास पासवान की दोनों पत्नियां एक साथ मिलीं और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया. इस मिलन की यह तस्वीर पहली बार देखने को मिली. दोनों के मिलन की यह घड़ी ऐसी थी और उनके चेहरे पर ऐसा संतोष था मानो सालों की कसक क्षण भर में दूर हो रही हो. दोनों माताओं ने चिराग को जी भरकर आशीष भी दिया.
इस मौके पर परिवार के दूसरे सदस्य भी के तौर पर मौजूद थे. रामविलास पासवान के परिवार में जिस तरीके से राजनीतिक लड़ाई चल रही है, वैसे में बड़ी मां के साथ चिराग पासवान का यह सौहार्दपूर्ण रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है. चिराग के परिवार का रिश्ता उनके चाचा पशुपति पारस से खराब हो गया है. इन दिनों चिराग पासवान अपने परिवार के लोगों के साथ काफी घुलमिल गए हैं. पिछले दिनों चिराग पासवान खगड़िया पहुंचे थे, जहां अपने फूफा के घर जाकर उन्होंने उनसे मुलाकात की. इस दौरान चिराग की मां रीना पासवान भी उनके साथ थीं.
Comments are closed.