City Post Live
NEWS 24x7

उत्तर प्रदेश में पांच साल पहले आस्था के साथ होता था खिलवाड़ : योगी आदित्यनाथ

औरैया के करहल से हार रहा है समाजवादी का कमांडर

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

कानपुर :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरे चरण के चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन कानपुर पहुंचे। यहां पर कल्याणपुर सीट से पार्टी प्रत्याशी व राज्य मंत्री नीलिमा कटियार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि पहले जो हिन्दू धर्म के जो धार्मिक महोत्सव होते थे तो यही नहीं पता चलता था कि महोत्सव का उद्देश्य क्या है और क्यों हो रहा है। आज आप सबके आशीर्वाद से उत्तर प्रदेश में दीपोत्सव का आयोजन होता है। वृंदावन में रंगोत्सव का आयोजन होता है, काशी में देव दीपावली और प्रयागराज में भव्य कुंभ और दिव्य कुंभ करने का आयोजन भव्यता के साथ हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे पहले मैं करहल में सभा कर रहा था और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि होने वाला चुनाव इस बार समाजवादी पार्टी की जमानत जब्त करने वाला होगा और भारतीय जनता पार्टी को जिताने वाला होगा। आप अनुमान कर सकते हैं कि समाजवादी पार्टी का कमांडर ही लड़ाई के मैदान से बाहर जा रहा है।

उन्होंने कहा कि याद करिए पांच साल पहले क्या स्थिति थी, आस्था के सम्मान के साथ क्या खिलवाड़ होता था और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ होता था। यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। कहाकि जब मैं मैनपुरी से कानपुर के लिए प्रस्थान किया तो मुझे बताया गया कि आज अहमदाबाद की न्यायालय ने उन अपराधियों और आतंकवादियों को मौत की सजा दी है जिन्होंने कभी अहमदाबाद को दहलाने का कार्य किया था।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है सो करके दिखाती है। हमने कहा था राम लला आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया। पांच साल पहले प्रदेश की स्थिति क्या थी, हर तीसरे दिन एक दंगा होता था, कर्फ्यू लगता था। जगह-जगह अराजकता फैलती थी और प्रदेश में ना त्यौहार ठीक ढंग से मनाए जाते थे ना बहन बेटियां सुरक्षित थी।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में विकास के कार्यों में किस कदर डकैती पड़ती थी यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। गरीब कल्याणकारी योजनाओं में किस कदर लूट मची थी यह सबको पता है। कोरोना काल में हमने जीवन को भी बचाया जीविका को भी बचाने का कार्य किया है।

कहा कि हमारी सरकार ने पूरे प्रदेश के अंदर मुफ्त टेस्ट, मुफ्त उपचार फ्री में वैक्सीन दी। फ्री में मिली वैक्सीन का प्रभाव यह है कि पता नहीं चला कि कब तीसरी लहर आई और चली गई। डबल इंजन की सरकार में डबल डोज राशन हर गरीब को मिला है। पहले की सरकार में राशन का पैसा, बिजली का पैसा और दवा का पैसा समाजवादी के पार्टी के इत्र वालों मित्र के घर में चला जाता था। भाजपा सरकार में एक हाथ से विकास तो दूसरा हाथ बुल्डोजर की स्टेयरिंग पर रहता है। कानपुर के सीसामऊ से नाला गंगा नदी में रोजाना 14 करोड़ लीटर सीवर गिराता था जिसे बंद कराया गया।

इस दौरान एमएलसी विजय बहादुर पाठक, सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, महापौर प्रमिला पाण्डेय, गोविन्द नगर प्रत्याशी सुरेन्द्र मैथानी और कल्याणपुर प्रत्याशी नीलिमा कटियार मौजूद रहीं।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.