सड़क जाम करने वाले और बाजार बंद कराने वालों की अब खैर नहीं, होगा मुकदमा
चौक-चौराहे सहित भीड़-भाड़ वाले इलाके में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
सड़क जाम करने वाले और बाजार बंद कराने वालों की अब खैर नहीं, होगा मुकदमा
सिटी पोस्ट लाइव : किसी बड़ी घटना से लेकर बात-बात पर आगजनी कर सड़क जामकर यातायात को बाधित करने और बाजार बंद कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अब कड़ा रुख अपनाया है। सदर एसडीओ शम्भूनाथ झा ने पत्रांक 1133 के माध्यम से आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब शरारती तत्व और आंदोलनकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।विभिन्य स्रोत्रों से जानकारी हासिल कर जाम और बाजार बंद कराने वालों पर सम्बंधित थाने में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह आदेश की प्रति सभी थानाध्यक्षों, ओपी अध्यक्षों, प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल पदाधिकासरी को भेजे जा चुके हैं।
पत्रांक 1139 अपने दूसरे आदेश में एसडीओ ने सहरसा जिला मुख्यालय के गंगजला चौक,पंचवटी चौक, थाना चौक, शंकर चौक,महावीर चौक, रिफ्यूजी चौक सहित तमाम भीड़ वाले इलाके में सरकारी सीसीटीवी कैमरे लागाने का फरमान जारी किया है। बतौर एसडीओ इससे किसी भी घटना-दुर्घटना में शामिल लोगों की आसानी से पहचान हो सकेगी।एसडीओ ने हमसे बातचीत करते हुए कहा कि शहर की कानून-व्यवस्था को कुछ लोग बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं ।ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनपर कारवाई की कोशिश अलग से की जा रही है ।कानून सभी के लिए बराबर है। किसी को भी कानून से खेलने की ईजाजत नहीं दी जाएगी।
सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट
Comments are closed.