City Post Live
NEWS 24x7

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आज बिहार के विधायकों को देंगे संसदीय प्रणाली के टिप्स.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :आज का दिन बिहार के लिए बेहद खास है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला आज बिहार आ रहे हैं.विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में वो बिहार के विधायकों को संसदीय मर्यादा का ज्ञान देगें.वो बताएगें कि कैसे प्रभावी विधायक बना जा सकता है. विधानमंडलों और उनके माननीय सदस्यों के विशेषाधिकार संसदीय प्रथाएं, परिपाटियां और शिष्टाचार, विधायी प्रक्रिया, बजटीय प्रक्रिया का पाठ भी पढायेगें.लोकसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बिहार विधानसभा डिजिटल टीवी और बिहार विधानसभा पत्रिका का भी लोकार्पण करेंगे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव तथा अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. उनके अलावा राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह भी उपस्थित रहेंगे. ओम बिहार विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा (Bihar Assembly) और विधान परिषद के सदस्यों को संबोधित करेगें. लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार इस प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा सचिवालय के संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (प्राइड) द्वारा बिहार विधान सभा सचिवालय के समन्वय से बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए किया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.