RIMS के पेइंग वार्ड A-11 में लालू यादव को रखने की तैयारी शुरू.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल RIMS में एकबार फिर से लालू प्रसाद यादव ईलाज के लिए भर्ती होने जा रहे हैं. लालू यादव RIMS में लगभग दो साल 2 महीने तक पहले रह चुके हैं.डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद वो फिर से अस्पताल पहुँच गये हैं. पिछले साल जनवरी 2021 में RIMS से AIMS रेफर किए गए थे.RIMS के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिरन बिरुआ ने कहा कि लालू यादव कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू RIMS आते हैं तो उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाएगा. बोर्ड में कई विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे.

950 करोड़ रुपए के देश के बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े (डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए के गबन) मामले में लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं. 5 दिन बाद 21 फरवरी को इस मामले में उनकी सजा का ऐलान होगा. इस दौरान लालू का ठिकाना एक बार फिर से RIMS का पेइंग वार्ड A-11 होगा.लालू को दोषी करार दिए जाने के बाद से RIMS आनन-फानन में पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के कमरा नंबर A11 की सफाई कराने में जुट गया है. कमरे में लगे फ्रिज, टीवी, एसी, गीजर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की टेस्टिंग भी की जा रही है.

RIMS के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिरन बिरुआ के अनुसार लालू कई सारी बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबटीज और ब्लड प्रेशर हैं. उनका इलाज करने वाले दोनों सीनियर डॉक्टरों के अनुसार, लालू प्रसाद 15 बीमारियों से पीड़ित हैं. इनमें सबसे बड़ी चिंता उनकी अनियंत्रित डायबिटीज है, जो पूरी तरह इंसुलिन पर निर्भर है. उन्हें किडनी की भी परेशानी है। उनके कई अंग 50 फीसदी ही कार्य करते पाए गए हैं.

TAGGED:
Share This Article