छात्राओं के लिए आईआईटी पटना में 25 और एनआईटी पटना में 42 सीटें अतिरिक्त हैं. आईआईटी-एनआईटी समेत अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए 15 जून से कॉमन काउंसिलिंग व च्वाइस फिलिंग शुरू होगी.
सिटी पोस्ट लाईव : आईआईटी-एनआईटी समेत देश के अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए सीट मैट्रिक्स जारी कर दिया गया है. इसबार आईआईटी पटना में 225 और एनआईटी पटना में 638 सीटों पर दाखिला होगा. छात्राओं के लिए आईआईटी पटना में 25 और एनआईटी पटना में 42 सीटें अतिरिक्त हैं. आईआईटी-एनआईटी समेत अन्य संस्थानों में दाखिले के लिए 15 जून से कॉमन काउंसिलिंग व च्वाइस फिलिंग शुरू होगी.
जेईई एडवांस आईआईटी कानपुर द्वारा आयोजित किया गया था. विद्यार्थियों को रैंक सूची में जगह बनाने के लिए औसतन व विषयवार कटऑफ जरूरी है. सामान्य श्रेणी के लिए औसतन 35% और विषयवार 10%, ओबीसी के लिए औसतन 31.5% और विषयवार 9%, एससी-एसटी एवं दिव्यांग के लिए औसतन 17.5% और विषयवार 5% कटऑफ रखा गया है. आईआईटी पटना ने नामांकन में छात्राओं की मदद के लिए स्पेशल हेल्प डेस्क बनाया गया है .इस बार बिहार से 38 छात्राओं ने फाइनल कटऑफ लिस्ट में जगह बनाई है. आईआईटी पटना ने प्रवेश, रैंकिंग, सुविधाओं आदि से संबंधित सहायता डेस्क का गठन किया है. इस डेस्क में जेईई नोडल फैकल्टी डॉ. प्रियंका त्रिपाठी, जेईई के चेयरमैन डॉ. प्रोलय दास, जेईई उपाध्यक्ष डॉ. सुधान मांझी, एसोसिएट डीन एकेडमिक्स डॉ. संजय के पारिदा, डॉ. मेघना दत्त, डॉ. त्रिशिकी रायचौधरी, डॉ. ऋचा चौधरी तथा पीएम तुलसी हैं. आईआईटी पटना रिपोर्टिंग सेंटर भी बनाया गया है.छात्राएं किसी भी जानकारी के लिए उन्हें jee_com@iitp.ac.in) पर लिख सकती हैं.
नीट यूजी की ऑल इंडिया 15% कोटे की सीटों पर दाखिले के लिए 13 जून से काउंसिलिंग शुरू होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसिलिंग का प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया है.जल्द ही इसकी पूरी अधिसूचना जारी होगी.
Comments are closed.