सिटी पोस्ट लाईव:तमिलनाडु की अनुकृति वास के सिर सजा फेमिना मिस इंडिया 2018 का ताज. 19 साल की अनुकृति वास ने मिस इंडिया 2018 का खिताब अपने नाम कर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. छोटी उम्र में इतने बड़े सपने बुनने की हिम्मत और चाहत की बदौलत आज वो इस मुकाम पर पहुंची हैं. मंगलवार रात मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया 2018 ब्यूटी पीजेंट में अनुकृति वास को मिस इंडिया 2018 चुना गया.
इस मौके पर मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने अनुकृति वास को मिस इंडिया का ताज पहनाया. अनुकृति चेन्नई के लोयोला कॉलेज की छात्रा हैं और फ्रेंच भाषा में बीए कर रही हैं. उन्हें सिगिंग और डांसिंग का भी शौक है. इतना ही नहीं मिस इंडिया अनुकृति स्पोर्ट्स में भी रुचि रखती हैं. तमिलनाडु की अनुकृति वास को ‘फेमिना मिस इंडिया 2018’ चुना गया है. अनुकृति ने उस सवाल का सबसे स्मार्ट जवाब दिया, जिसने उन्हें देश की सबसे खूबसूरत युवती बना दिया. अनुकृति से फाइनल राउंड में पूछा गया कि, “कौन बेहतर टीचर है? सफलता या असफलता?” अनुकृति ने जवाब में कहा- “मैं असफलता को बेहतर टीचर मानती हूं. क्योंकि जब आपको जिंदगी में लगातार सफलता मिलती है तो आप उसे पर्याप्त मान लेते हैं और आपकी तरक्की वहीं रुक जाती है.” लेकिन जब आप असफल होते हो तो तो आपको प्रेरणा मिलती है कि आप सफलता मिलने तक लगातार मेहनत करते रहें”.
आपको बता दें कि इस इवेंट के जज पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा, अभिनेता बॉबी देओल, कुनाल कपूर, क्रिकेटर इरफान पठान और के.एल राहुल शामिल थे. इनके अलावा साल 2017 में मिस वर्ल्ड रहीं मानुषी छिल्लर भी यहां मौजूद थीं. मुंबई में हुए इस कॉन्टेस्ट में हरियाणा की रहने वाली मीनाक्षी चौधरी फर्स्ट रनर-अप रही हैं तो वहीँ सेंकड रनर- अप आंध्र प्रदेश की रहने वाली श्रेया राव बनी.
यह भी पढ़ें – स्पोर्ट बाइक “केटीएम 390 अडवेंचर”भारत में जल्द होगी लांच,जाने कीमत
Comments are closed.