City Post Live
NEWS 24x7

आज है माघ शुक्ल का जया एकादशी व्रत, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :आज 12 फ़रवरी को जया एकादशी है.माघ माह (Magh Month) के शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) तिथि को जया एकादशी व्रत (Jaya Ekadashi Vrat) रखा जाता है. जया एकादशी के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के श्री कृष्ण अवतार की पूजा की जाती है. जया एकादशी (aya Ekadashi 2022) का व्रत बेहद पुण्यदायी माना जाता है. मान्यता है कि जया एकादशी के दिन भगवान श्री हरि विष्णु का पूजन करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. इस व्रत को करने से कई समस्याओं का समाधान हो जाता है. इस बार जया एकादशी 12 फरवरी, 2022 दिन शनिवार यानि आज है. आइए जानते हैं जया एकादशी व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि और पारण का समय.

धर्म शास्त्र के जानकारों के अनुसार जया एकादशी तिथि 11 फरवरी, शुक्रवार दोपहर 01:52 मिनट से शुरू है.12 फरवरी, शनिवार सायं 04:27 मिनट तक एकादशी तिथि रहेगी.उदयातिथि 12 फरवरी दिन शनिवार को है, इसलिए जया एकादशी व्रत 12 फरवरी को मान्य है.जया एकादशी व्रत के लिए एक दिन पहले नियम शुरू हो जाते हैं.जया एकादशी व्रत के लिए साधक को व्रत से पूर्व दशमी के दिन एक ही समय सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए.व्रती को संयमित और ब्रह्मचार्य का पालन करना चाहिए.

प्रात:काल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर धूप, दीप, फल और पंचामृत आदि अर्पित करके भगवान विष्णु के श्री कृष्ण अवतार की पूजा करनी चाहिए. रात्रि में जागरण कर श्री हरि के नाम के भजन करना चाहिए.द्वादशी के दिन किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर, दान-दक्षिणा देकर व्रत का पारण करना चाहिए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.