सिटी पोस्ट लाइव :RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार की तारीफ़ किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.लालू यादव ने कहा कि दोनों के बेटा-बेटी ही नहीं हैं तो वे परिवार को बढ़ावा कैसे दे सकते हैं? इसके लिए लालू प्रसाद व मुलायम सिंह यादव कैसे जिम्मेदार हो सकते हैं?लालू ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री परिवारवाद के मुद्दे पर अपने विरोधियों पर हमेशा टिप्पणी करते रहते हैं. अगर मोदी और योगी के बच्चे होते और वे उन्हें आगे नहीं बढ़ाते तो बात होती.
अपना बचाव करते हुए RJD प्रमुख ने कहा कि मैंने अपनी संतानों को देशप्रेम का पाठ पढ़ाया है. जरूरतमंदों को मदद करना हमारे खून में है. उन्होंने कहा कि हमारे बच्चों की परवरिश इस तरह हुई है कि उन्हें समाज सेवा में दिलचस्पी रही है. अगर वह बड़े होने के बाद राजनीति में आएं हैं और लोगों के दुख-दर्द में शामिल हो रहे हैं तो इसमें गलत क्या है. लालू ने कहा कि किसी नेता की अगर कोई संतान नहीं है तो इसमें मैं क्या कर सकता हूं. इसी मुद्दे पर लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका एक बेटा है, मगर राजनीति में आने को इच्छुक नहीं है.
Comments are closed.