City Post Live
NEWS 24x7

समाज सुधार अभियान पर निकलेंगे नीतीश कुमार, 22 फरवरी से भागलपुर से शुरुआत.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव :शीत लहर और ठंड से निजात मिलने के बाद अब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 फरवरी से अपनी समाज सुधार अभियान की शुरुवात करने जा रहे हैं.समाज सुधार अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को भागलपुर से होगी. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री की सभा जमुई में होगी. 26 फरवरी को मुख्यमंत्री बेगूसराय में जनसभा करेंगे.इस अभियान के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जिलों में जन सभाओं के माध्यम से समाज सुधार का फिर आह्वान करेंगे.

मुख्यमंत्री की जनसभाओं में जिलों के जीविका समूह की महिलाएं खास तौर पर आमंत्रित रहेंगी. भागलपुर की जनसभा में बांका जिले की जीविका दीदी शामिल होंगी जबकि जमुई की सभा में लखीसराय शेखपुरा और मुंगेर की जीविका दीदी शामिल होंगी. बेगूसराय की सभा में खगड़िया की जीविका दीदी भी शामिल होंगी. जनसभाओं में राज्य में पूर्ण शराबबंदी अभियान, दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति अभियान से संबंधित राज्य सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों और फैसलों पर विचार रखे जाएंगे.

इन सभाओं में वैसे जीविका दीदियों के विचार सामने लाए जाएंगे जिन्हें सरकार की योजनाओं से लाभ पहुंचा है. हालांकि समाज सुधार अभियान कार्यक्रम के दौरान इस बार समीक्षात्मक बैठक नहीं होगी. जनसभाओं में मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के और संबंधित जिलों के प्रभारी सचिव और पुलिस महानिदेशक शिरकत करेंगे.गौरतलब है कि समाज सुधार अभियान के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी से सभा का आगाज किया था लेकिन कोरोना की तीसरी लहर और बढ़ रहे केस की संख्या को देखते हुए इसे बीच में ही स्थगित कर देना पड़ा था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.