City Post Live
NEWS 24x7

रिमांड होम की लड़कियों ने बताए 4 मंत्रियों के नाम, पूर्व IPS अमिताभ दास करेगें खुलासा.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :पटना सिटी के गाय घाट महिला रिमांड होम को लेकर पूर्व IPS अमिताभ दास ने एकबार फिर से एक बड़ा दावा किया है.उन्होंने कहा कि रिमांड होम में रह चुकी कुछ लड़कियों ने उनसे कॉन्टैक्ट किया था. उन्होंने ही बिहार सरकार के 4 मंत्रियों के नाम बताए थे. जिनके पास लड़कियों की सप्लाई की जाती है.गौरतलब है कि महिला रिमांड होम का मामला सामने आने के बाद 3 फरवरी को अमिताभ दास बिहार के राज्यपाल को एक पत्र लिखकर मंत्रियों तक लड़कियों को पहुंचाने का गंभीर आरोप लगा चुके हैं.उन्होंने CBI जांच कराने की मांग भी की थी.

अमिताभ दास ने कहा कि कुछ लड़कियों ने मुझ से संपर्क किया था. उन्होंने बताया था कि हमें मंत्रियों के आवास पर भेजा जाता था. 4 मंत्रियों के नाम मेरे पास आए हैं. जिनके नामों का खुलासा अभी नहीं करूंगा. इसमें अभी और तथ्य जुटा रहा हूं. सबूत जुटाने के बाद हलफनामा दायर कर कोर्ट में उन 4 मंत्रियों के नामों का खुलासा करूंगा.इस मामले पर लिखे लेटर का कोई जवाब अभी तक अमिताभ दास को नहीं मिला है. इस पर उन्होंने कि राज्यपाल को लेटर लिखे बहुत अधिक समय नहीं हुआ है.

अमिताभ दास ने कहा कि जब तक सत्ता का संरक्षण अपराधियों को मिला हुआ है तब तक गलत चीजों को रोक पाना बड़ा मुश्किल है. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड का जिक्र करते हुए अमिताभ दास ने कहा कि सब ने देखा था कि उस वक्त मंत्री मंजू वर्मा को किस तरह से बचाया जा रहा था. जब CBI जांच हुई और ब्रजेश ठाकुर के कॉल रिकॉर्ड से मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा ने 17 बार बात की थी. तब मंत्री का उस वक्त इस्तीफा लिया गया था. उस कांड को सुप्रीम कोर्ट भी समझ चुका था इसीलिए उस केस में सुनवाई मुजफ्फरपुर की जगह दिल्ली के साकेत कोर्ट में हुई थी.

अमिताभ दास का दावा है कि वंदना गुप्ता एक छोटी मछली है. बड़े घड़ियाल तो पर्दे के पीछे हैं. इसके पीछे सफेदपोश हैं. अगर इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा तो वंदना गुप्ता पर विभागीय कार्रवाई कर उसे बलि का बकरा बना दिया जाएगा.राष्ट्रीय स्तर पर इस कांड की चर्चा है. लड़कियों के आरोप में पूरा दम है. कायदे से इनके आरोपों पर FIR 4-5 दिन पहले ही दर्ज हो जानी चाहिए थी.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.