City Post Live
NEWS 24x7

कारखानों में काम करने वाले श्रमिकों को मिलेगी आवासीय सुविधा, महिलाओं के लिए अलग कमरा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अब कारखाने में काम करने वाले कामगारों को आवासीय सुविधा दी जाएगी. सरकार ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके अनुसार श्रमिकों को उनके परिवार के साथ घर की सुविधा दी जाए. यही नहीं कारखाना संचालकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कारखाना और कर्मचारियों के आवास के बीच अधिक दूरी न हो. विभाग ने कहा है कि प्रत्येक नियोक्ता बगान में रहने वाले श्रमिकों और उनके परिजनों को यथासंभव काम के स्थान के निकट ही आवास की सुविधा प्रदान करेगा।

कमरा बनाने के लिए चयनित की जाने वाली जमीन को सूखा हुआ भूमि होना जरूरी है। आवास के साथ ही कामगारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराना होगा। जिस क्षेत्र में आवास की व्यवस्था है, उसके आसपास पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी। नियोक्ता उस क्षेत्र में अच्छी सड़कें और रास्ता बनाए रखेगा, जहां आवास अवस्थित है। सीवर व नालियों की भी बेहतर व्यवस्था करनी होगी। आवासीय परिसर को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेवारी कारखाना संचालकों की ही रहेगी। जलजमाव की समस्या न हो, इसका ध्यान रखना होगा। 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.