City Post Live
NEWS 24x7

राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, तेजस्वी बनेंगे पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष!

बैठक में लालू यादव भी हो सकते हैं शामिल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल ने 10 फरवरी को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी शामिल हो सकते हैं. इसमें अगले छह से आठ महीनों में पार्टी में संगठनात्मक चुनाव और सदस्यता अभियान की शुरुआत होगी. इसका समापन प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के साथ होगा. मतलब इस बैठक में राजद के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी मुहर लगेगी.

बता दें लालू यादव लम्बे समय से बिहार हैं. ऐसे में पार्टी की सारी जिम्मेदारी लालू यादव के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कन्धों पर है. लोग उन्हें अगले सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में देख रहे हैं. कई बार तो सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने भी ये कहा है कि तेजस्वी को अब पार्टी की कमान दे देनी चाहिए. ऐसे में अब कहा जा रहा है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लग जाएगी.

बताते चलें इस बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी. ‘पार्टी नए सदस्यों को जोड़ने के लिए एक गहन सदस्यता अभियान भी शुरू करेगी। हालांकि इस बैठक में लालू यादव के शामिल होने को लेकर फिलहाल कुछ साफ़ नहीं है. यदि उनका स्वास्थ्य ठीक रहा तो शामिल हो भी सकते हैं. इस बैठक में राज्यों के प्रतिनिधियों सहित 76 सदस्य शामिल हैं, जो पटना में होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। इसमें देश में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.