नालंदा : स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर घोटाले का आरोप
विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने की जांच की मांग
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी किए जाने और घोटाले का पर्दाफाश बीजेपी विधायक डॉक्टर सुनील ने किया है। नगर विधायक डॉक्टर सुनील कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में करोड़ों रुपए की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें बड़े पैमाने पर घोटाले किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश योजनाएं एक करोड़ से ऊपर की है और कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा चुका है ।
उदाहरण के तौर पर उन्होंने नालंदा महिला कॉलेज के बारे में बताया कि यह योजना एक करोड़ छप्पन लाख की है । जबकि धनेश्वर घाट तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य ₹1 एक करोड़ 35 लाख में कराई गई है । उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य का सही तरीके से अभियंता निरीक्षण नहीं कर रहे हैं और न ही जांच कर रहे हैं ।जिसके कारण ठेकेदार द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजनाएं बड़ी-बड़ी हैं मगर धरातल पर नहीं दिख रही है ।
उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इसकी जांच कराई जाएगी । और इसमें जो भी दोषी अधिकारी पदाधिकारी यह ठेकेदार होंगे उन पर कार्रवाई कराई जाएगी। दरअसल नगर विधायक डॉक्टर सुनील कुमार नगर निगम में अनुमंडल पदाधिकारी और नगर आयुक्त के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की । उन्होंने नगर निगम को सबसे पहला सुझाव दिया कि शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए और इसके लिए पार्किंग बनाना अति आवश्यक है ।
जिसके लिए उन्होंने नगर आयुक्त को शहर के कई स्थानों का भ्रमण करवाया । इसी के साथ-साथ अंबेर चौक के समीप एक अत्याधुनिक सामुदायिक भवन बनाने का प्रस्ताव रखा ।उन्होंने कहा कि इस सामुदायिक भवन का प्रयोग स्थानीय गरीब तबके के लोग शादी विवाह के अलावा अन्य समारोह के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नालंदा से दीपक विश्वकर्मा की रिपोर्ट
Comments are closed.