City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पोते ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस से दिया त्यागपत्र

ऋषि मिश्र ने कहा- बिहार कांग्रेस की नीति ठीक नहीं, कार्यकर्ताओं और सहयोगी दलों के साथ छलावा.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने की तैयारी में हैं राहुल गांधी लेकिन पार्टी के युवा नेताओं को उनके नेत्रित्व पर भरोसा नहीं है.अब बिहार कांग्रेस के युवा नेता भारत सरकार के पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा के पुत्र और जाले से विधायक रहे ऋषि मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी से किनारा कर लिया है. आज ललित बाबू का जन्म दिन है और आज ही उनके पुत्र ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि कि बिहार कांग्रेस की नीति ठीक नहीं है और इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी को भेज दिया है.

ऋषि मिश्रा का परिवार शुरू से ही कांग्रेसी रहा है. सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि 2022 में भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र की जन्म शताब्दी वर्ष है. वे जीवन भर समाज के सभी लोगों के लिए काम करते रहे.उन्होंने आगे लिखा है कि मैं हमेशा एक निष्ठावान कार्यकर्ता की तरह कांग्रेस का सिपाही रहा. लेकिन अब वर्तमान में मेरे लिए बिना किसी उचित स्थानीय नेतृत्व के अभाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माध्यम से जन सेवा करने और शहीद ललित बाबू के विचारों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में दिक्कत महसूस हो रही है. इसलिए मेरी आपसे विनती रहेगी कि मुझे कांग्रेस के सभी दायित्वों से मुक्त करते हुए मेरी प्राथमिक सदस्यता को भी तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए.

ऋषि मिश्रा ने कहा कि बिहार कांग्रेस का नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं को ठग रहा है. जनता के साथ छलावा कर रहा है और अपने सहयोगी दलों के साथ भी उसका व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह बिहार में भी प्रियंका गांधी आएं और कांग्रेस को सुधारें नहीं तो कांग्रेस को यहां कोई नहीं बचा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार कांग्रेस के नेता आलाकमान तक कांग्रेस की सच्चाई पहुंचने नहीं दे रहे हैं. मेरे परिवार ने कांग्रेस के लिए जान दी हैं लेकिन मैं भी कांग्रेस को ठीक नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से इस्तीफा तो दे ही रहा हूं राजनीति से भी मेरा मन उचट गया है और मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं.लेकिन सूत्रों के अनुसार ऋषि मिश्र तेजस्वी यादव के साथ जा सकते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.