सिटी पोस्ट लाइव :नमी युक्त पूर्वी हवा के प्रभाव से बिहार में बारिश की संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने 3 और 4 फरवरी को राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम और एक दो स्थानों पर भारी बारिश के याथ मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 4 फरवरी को जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, एवं मुंगेर जिले में भारी वर्षा की संभावना है.मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में पूर्वी हवा का प्रभाव जारी है, लेकिन उसकी रफ्तार में कमी आ गई है. सतह से 1.5 किमी उपर तक शुष्क पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है. इसके प्रभाव से अगले 48 घंटे तक राज्य का मौसम शुष्क रहेगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में अगले 48 घंटे तक कोई विशेष बदलाव की संभावना नहीं है. राज्य के पश्चिमी इलाकों में सुबह के के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की भी पूरी संभावना है.
3 फरवरी को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से परिसंचरण बनने के कारण नमी युक्त पूर्वी हवा के राज्य के उपर बनने की संभावना है. राज्य के अनके स्थानों पर हल्की से मध्यम एवं एक दो स्थानों पर भारी वर्षा तथा राज्य के अन्य स्थानों पर मेघ गर्जन की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य का मौसम शुष्क बना रहा, इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री अररिया में दर्ज किया गया.मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी को उत्तर प्रदेश और बिहार में अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरने की संभावना है.बिहार के समीपवर्ती जिलों में इसका असर दिखाई देगा. बिहार में 3 और 4 फरवरी को गरज के साथ मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है. कुछ स्थानों पर ओला भी गिर सकते हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक 3 फरवरी को राज्य उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम, दक्षिण मध्य एवं दक्षिण पूर्व के अलग अलग भागों में मेघ गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है.4 फरवरी को राज्य के अलग अलग भागों में मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है. जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार, एवं मुंगेर जिले में भारी वर्षा की संभावना है.बारिश होगी और ओले गिरेगें तो ठण्ड और बढ़ेगी.
Comments are closed.