पटना में सिगरेट के लिए शूटआउट, उधार देने से मना किया तो मार दी गोली

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं. अपराधियों के बढ़ते मनोबल का ये आलम है कि महज एक सिगरेट के लिए भी गोली मार दे रहे हैं. बिक्रम थाना क्षेत्र के परियावां गांव में एक सिगरेट उधार नहीं देने पर एक दुकानदार की हत्या कर दी गई है. बुधवार को देर रात दुकानदार ने जब ग्राहक को सिगरेट उधर देने से इनकार कर दिया तो उसे गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान परियावां निवासी सोमारू साव का पुत्र पंकज साव (35 वर्ष) के रूप में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में गोली मारने वाले की पहचान हो चुकी है.

पंकज साव अपने गांव में ही किराना दुकान चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। बुधवार की रात पंकज अपने किराना दुकान पर था. घटना की जानकारी मिलते ही पंकज के स्वजन पहुंचे और उसे उठाकर आनन-फानन में इलाज के लिए बिक्रम पीएचसी ले गए. वहाँ डॉक्टर ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. वारदात की जानकारी मिलते ही बिक्रम पुलिस गांव में पहुंच कर मामले की तफ्तीश की और शव को अपने कब्जे में कर लिया.

बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव के ही सुजीत कुमार पर गोली मारने का आरोप है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है. दोनों के बीच पूर्व से ही विवाद चलने की बात कही जा रही है.लेकिन एक सिगरेट की वजह से हत्या भी हो सकती है ये किसी ने सोचा नहीं था.

Share This Article