सिटी पोस्ट लाइव : रेलवे भर्ती बोर्ड की नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा के रिजल्ट में कथित अनियमितताओं के विरोध में छात्र और कई छात्र संघठन आन्दोलन करने में जुटे हैं. यही नहीं भीड़ की आड़ में छात्र हिंसा पर भी उतारू हैं. बिहार और उत्तर प्रदेश में छात्रों ने सबसे ज्यादा बवाल मचाया है. ट्रेनों में आगजनी और तोड़फोड़ के बाद बिहार में पुलिस ने जहां ‘खान सर’ सहित कई कोचिंग संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया है, तो वहीं अखिल भारतीय छात्र संघ और अन्य युवा संगठनों ने शुक्रवार 28 जनवरी को ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया है।
जबकि इस हिंसा के पीछे अब कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) का नाम भी सामने आ रहा है। रेलवे की इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि है कि एनएसयूआई ने ही छात्रों से 26 जनवरी को देशभर में ‘रेल रोको’ अभियान का आह्वान किया था। पूर्वी रेलवे के डीआईजी और चीफ सिक्यॉरिटी कमिश्नर की ओर से 25 जनवरी को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि इस बात के इनपुट मिले हैं कि आरआरबी एनटीपीसी अभ्यर्थियों को 26 जनवरी के दिन देशभर में रेल रोको अभियान चलाने को कहा गया है।
एनएसयूआई ने रेल रोको अभियान को अपना समर्थन दिया है। इनपुट यह भी संकेत देते हैं कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी आंदोलन को समर्थन दे सकते हैं। डीआईजी ने सभी रेलवे अधिकारियों से इस इनपुट के आधार पर एहतियाती कदम उठाने को कहा था ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। हालांकि, इसके बावजूद कई जगहों पर ट्रेनों में आग लगा दी गई तो जगह-जगह प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों का रास्ता रोक दिया।
Comments are closed.