सिटी पोस्ट लाईव :मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय की तर्ज पर राज्य के हर विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चलाए जायेगें .10वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए क्रैश कोर्स की भी व्यवस्था रहेगी .इससे लाखों छात्र लाभान्वित होगें .जी हाँ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसी तर्ज पर पुरे राज्य में शिक्षा व्यवस्था को आगे बढाने का फैसला लिया है.दरअसल ,बांका में चांदन डैम का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार को बांका डीएम कुंदन कुमार का बांका उन्नयन कार्यक्रम का प्रेजेंटेशन इतना भा गया कि उन्होंने बांका में तकनीकी शिक्षा की बेहतरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बांका उन्नयन कार्यक्रम को बिहार के सभी स्कूलों में लागू कर देने का आदेश दे दिया .उन्होंने तुरत शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को इसे पुरे बिहार में लागू कर देने का निर्देश जारी कर दिया .
डीएम कुन्दन कुमार ने बांका उन्नयन का प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री को दिखाया. डीएम ने बताया कि मेरा मोबाइल, मेरा विद्यालय की तर्ज पर जिले के 40 उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चलाए जा रहे हैं. इससे आठवीं से दसवीं कक्षाओं तक के छात्र लाभान्वित हो रहे हैं. इसमें 10वीं से 12वीं कक्षाओं के छात्रों के लिए क्रैश कोर्स की भी व्यवस्था है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बांका उन्नयन का प्रजेंटेशन इतना भा गया कि उन्होंने इसकी जमकर तारीफ़ की.उन्होने तत्काल इस मॉडल को पुरे राज्य में लागू करा देने का आदेश दे दिया . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बांका में तकनीकी शिक्षा की बेहतरी के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे बांका उन्नयन कार्यक्रम को बिहार के सभी स्कूलों में लागू किया जाएगा. शिक्षा विभाग को इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मंगलवार को चांदन चलाशय परियोजना का निरीक्षण करने बांका पहुंचे थे. उन्होंने चांदन डैम में गाद की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि इसे दूर करने के लिए शीघ्र ही तकनीकी विशेषज्ञों की टीम यहां आएगी. उसमें एनआईटी , भवन निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के इंजीनियर सम्मिलित रहेंगे जो गाद उड़ाही के साथ उसके उपयोग का रास्ता भी सुझायेगें ..
Comments are closed.